कुरुक्षेत्र,अनिल धीमान, 17 जुलाई : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला को जेजेपी कुरुक्षेत्र की टीम नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ धन्यवाद व आभार व्यक्त करने के लिए पहुंची। नवनियुक्त जिला प्रवक्ता राजेश पायलट घराडसी,महिला प्रकोष्ठ ज़िला प्रधान सीता कश्यप व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िला प्रधान हरवेल सिंह लाड्डी ने जेजेपी कुरुक्षेत्र की टीम के साथ मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इसके अलावा जिला प्रवक्ता राजेश पायलट घराडसी ने पार्टी कार्यालय सचिव रणधीर सिंह,दीप कमल सहारण चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर जेजेपी का भी धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। जेजेपी जिला प्रवक्ता राजेश पायलट घराडसी ने कहा कि पार्टी संगठन का मैं धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे यह जिम्मेवारी दी है उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा और सरकार द्वारा जो कार्य किए गए हैं उनको लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी, जिला प्रधान कुलदीप जखवाला,लाडवा हल्का प्रधान जोगध्यान सिंह,पिहोवा हल्का प्रधान गुरलाल वड़ैच,युवा जिला अध्यक्ष जसविंदर खैहरा,थानेसर पूर्व प्रत्याशी योगेश शर्मा,होशियार सिंह किरमच,नरेंद्र घराडसी,दिलबाग सिंह गोराया,अनवर खान, साहिल लाडवा, मदन गोपाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Home
delhi news
jjp
kurukshetra news
politics
जेजेपी कुरुक्षेत्र की टीम नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ धन्यवाद व आभार व्यक्त करने के लिए पहुंची
जेजेपी कुरुक्षेत्र की टीम नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ धन्यवाद व आभार व्यक्त करने के लिए पहुंची
Tags
# delhi news
# jjp
# kurukshetra news
# politics
About EDITOR ANIL DHIMAN
politics
Editor Anil Dhiman
EDITOR ANIL DHIMAN
photos
delhi news,
jjp,
kurukshetra news,
politics
डिस्क्लेमर : हमारे इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में आप हमारी सहायता करे और अगर किसी खबर या अंश मे कोई त्रुटी, गलती हो या सूचना / तथ्य में कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो कृपा हमें पुरी जानकारी तथ्य के साथ मेल करे editordiscoverytimes@gmail.com तथा साथ ही व्हाट्सप्प न. +91-921-533-0006 पर हमें सुचित करें, ताकी आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके.