कुरुक्षेत्र, 28 जुलाई। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि सरकार प्रदेश में हड़ताल कर रहे क्लर्कों की मांगों पर जल्द ध्यान देकर समाधान करे। अरोड़ा ने क्लर्कों की हड़ताल पर बीजेपी-जेजेपी सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार क्लर्कों कि 35,400 रुपए मानदेय की मांग को जल्द पूरा करे। सरकार के साथ क्लर्कों की कई दौर कि बैठकें होने के बाद भी उनकी मांग का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। उन्होने कहा कि हड़ताल की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल के कारण लगभग 55 हजार रजिस्ट्री लंबित हैं, जिनके लिए लगभग 4500 करोड़ रुपये का लेन-देन भी प्रभावित है। ऐसे में लोगों को रजिस्ट्री न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कहा, क्लर्कों की 35,400 ग्रेड-पे करने की मांग को सरकार जल्द करे पूरा
-------
प्रदेश में क्लर्कों की हड़ताल की वजह से आम लोगों को हो रही परेशानी
-----
हड़ताल के कारण लगभग 55 हजार रजिस्ट्री लंबित हैं, लगभग 4500 करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित
पूर्व मँत्री ने कहा कि 5 जुलाई से चल रही क्लर्क एसोसिएशन की हड़ताल को आज पूरे 24 दिन हो गए हैं। हड़ताल के कारण 105 तहसीलों और सब तहसीलों में रजिस्ट्रियों का काम बंद पड़ा है। इससे सूबे को करीब 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है। इसलिए सरकार को तुंरत क्लर्कों की मांगों को मान लेना चाहिए ताकि क्लर्क दोबारा से अपने कामों पर वापिस लोट जाए और आम लोगों के कार्य दोबारा फिर से सुचारु रुप से शुरु हो सकें।