कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान) :13 जुलाई 2023 को पुलिस चौंकी ज्योतिसर में दी अपनी शिकायत में अमी लाल वासी रावगढ़ ने बताया कि उसने कावड़ियों की सेवा के लिए ज्योतिसर हैड पर कावड शिविर लगाया हुआ था । समय करीब 5 बजे एक कावडीये ने उसे करीब ढेड साल की छोटी बच्ची उसे सौंपी और कहा की यह बच्ची नदी के किनारे खेल रही थी । उसने उस बच्ची बारे आसपास पता किया जिस बारे कुछ पता नहीं चला । उसने बच्ची को ज्योतिसर पुलिस के हवाले कर दिया । जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में आईपीसी की धारा 317, 506 तथा जेजे एक्ट की धारा 55 के तहत मामला दर्ज करके जांच ज्योतिसर पुलिस चौंकी इन्चार्ज उप निरीक्षक महेंद्र सिंह द्वारा की गई । बच्ची का मेडिकल चेकअप करवाया गया तथा बच्ची को बाल कल्याण समिति के माध्यम से सनातन धर्म संस्था कैथल भेजा गया
नाबालिग बच्ची को मारने की नीयत से लावारिश छोड़ने के दो आरोपी गिरफ्तार ।
13 जुलाई 2023 को बच्ची के बाप तथा ताऊ ने ज्योतिसर हेड पर लावारिश हालत में छोड़ दिया था
दिनांक 16 जुलाई 2023 को ज्योतिसर चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, उप निरीक्षक राम चन्द्र, हवलदार राज कुमार व होम गार्ड जसबीर सिंह की टीम ने बच्ची को लावारिश हालत में छोड़ने के आरोपी बच्ची के पिता बलकार सिंह व ताऊ कुलदीप सिंह पुत्रान सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया ।आरोपियों से पूछताछ जारी है । आरोपियों को सोमवार को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नाबालिग बच्ची को मारने की नीयत से लावारिश छोड़ने के दो आरोपियों को किया काबू । थाना केयूके के अंतर्गत जयोतिसर चौंकी पुलिस टीम ने नाबालिग बच्ची को मारने की नीयत से लावारिश छोड़ने के आरोपी बलकार व कुलदीप सिंह पुत्रान सुरजीत सिंह वासी प्लोर नम्बर 3 बाखली थाना सदर पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।