कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान)16 जुलाई: हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी (एचएसटीईएस) की ओर से बी-फार्मेसी (शैक्षणिक सत्र 2023-2024) के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (ओसीईटी) अब 24 से 28 जुलाई को आयोजित होगा। इस टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023 है। हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स अथवा बायोलॉजी के साथ 12वीं पास करने वाले छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट एचएसटीईएस.ओआरजी.इन पर विजिट कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए टीचएडमिशनएआरवाई.जीओवी.इन वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर किया जा सकता है। बी-फार्मेसी कोर्स से संबंधित अन्य जानकारियां भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति की ओर से दी जानकारी दी गई है कि छात्र आवेदन करते समय सटीक और संक्षिप्त में जानकारी दें और अपना मोबाइल नंबर भी लिंक करवा दें। ऐसा करने से छात्रों को काउंसलिंग और प्रवेश परीक्षा के दौरान परेशानी नहीं होगी। दाखिला लेने वाले सभी इच्छुक छात्रों का नाम, आरक्षण श्रेणी, आय एवं अन्य विवरण परिवार पहचान पत्र से सत्यापित किए जाएंगे। इस बारे में छात्रों से परिवार पहचान पत्र आईडी को अपडेट और प्रमाणित करवाने की सलाह दी गई है।