कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान) : जिला कुरुक्षेत्र जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा व जल एवं सहायक संगठन के सौजन्य से कार्यकारी अभियंता दिनेश गाबा जी के मार्गदर्शन में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के द्वारा प्रशिक्षकों को बुलाकर विभाग के पंप चालक, इलेक्ट्रीशियन फिटर व पलंबर कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे कि उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि हो और वह अपने कार्य को और अधिक सुचारू रूप से कर सके। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक आनंद कुमार शर्मा ने न केवल थ्योरी पर ज्ञान दिया बल्कि छोटे-छोटे चलचित्र दिखाने के साथ-साथ प्रैक्टिकल करके भी दिखाया किस प्रकार जलघर में मोटर व पैनल का रखरखाव व मरम्मत कर सकते है।
इस कार्यक्रम में विभाग की जिला सलाहकार डेलिया बातिश ने भी बताया कि 55 लीटर प्रति व्यक्ति दर से गांव में पानी की सप्लाई चलनी चाहिए। पानी का सदुपयोग होना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा ट्यूबवेल ऑपरेटर को टाइम टेबल के हिसाब से गांव में पानी की सप्लाई देनी चाहिए ताकि अनावश्यक पानी के दोहन से बचा जा सके। इसके अलावा खंड समन्वयक सोमपाल खंड बाबैन ने भी पार्टिसिपेट को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय की पीढ़ी के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल संरक्षण जरूरी है। हमारे देश सहित विश्व भर में जल की कमी के हालात है। विश्व में बहुत से स्थानों पर दैनिक जरूरत के पानी के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में खड़ा होना पड़ता है। इन सबके बावजूद बहुत से लोग पानी की बर्बादी करते देखे जाते है। समूचे समाज को जल के संरक्षण का महत्व समझते हुए पानी के सही प्रबंधन करने की प्रेरणा देनी जरूरी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी व परीक्षा में पास सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे।