कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान) : जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने ऑनलाईन फ्रॉड ट्रांजैक्शन के माध्यम से धोखाधङी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार। साईबर थाना कुरुक्षेत्र की पुलिस टीम ने ऑनलाईन फ्रॉड ट्रांजैक्शन करने के आरोप में ऐजाज खान पुत्र मगरूद्दीन वासी पापङा थाना पिनगुंआ जिला नूंह मेवात को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 20 दिसम्बर 2020 को जरनैल सिंह काजल पुत्र मुन्शी राम वासी मकान नम्बर 938 सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र ने पुलिस चौंकी सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र में दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 19 दिसम्बर 2020 को 01.05 पीएम पर (74788-75680) से उसके पास एक फोन आया तथा उसने अपना नाम राजेन्द्र सिंह बतलाकर अपने आप को उसका रिश्तेदार बताया। उसकी आखों के ओप्रेशन की वजह से वह फोन में नम्बर पहचान नहीं पाया। थोडी देरे बाद उसने पाया कि उसके खाता से फोन-पे के माध्यम से उसके दो बैंक खातों से कुल 01 लाख 74 हजार के लगभग रुपये निकल लिए गए। उसने तुरन्त दोनों बैंकों के खाते बन्द करवाये तथा बैंकों के टोल फ्री नम्बरों पर फोन करके रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच ईन्चार्ज पुलिस चौंकी सैक्टर-7 द्वारा शुरु की गई। वर्तमान में मामला की जांच साईबर थाना कुरुक्षेत्र द्वारा की जा रही है।
दिनांक 23 जून 2023 को प्रभारी थाना साईबर कुरुक्षेत्र निरीक्षक राजीव कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने ऑनलाईन फ्रॉड ट्रांजैक्शन करने के आरोपी ऐजाज खान पुत्र मगरूद्दीन वासी पापङा थाना पिनगुंआ जिला नूंह मेवात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व माननीय अदालत से आरोपी को 05 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। मामला की जांच जारी है।