करनाल (अनिल धीमान) : स्पीड फोर्स कंपनी गुजरात द्वारा हरियाणा में टू व्हीलर सर्विस सेंटर का शुभारंभ आज दिनांक 29 जून 2023 को करनाल के हल्का इंद्री के भादसों में उमरी उमरी इंद्री रोड के नज़दीक किया गया जहां पर कंपनी द्वारा हरियाणा में पहला सर्विस सेंटर खोला गया है। यहां पर मल्टी ब्रांड टू व्हीलर्स की सर्विस होगी और ओरिजिनल पार्ट्स के साथ कंपनी अपनी सर्विस देगी। गुजरात से भादसों पहुंचे कंपनी के हेड आर.के भाटिया ने बताया कि.अब तक कंपनी के पूरे भारत में 350 से ज्यादा व विदेशों में भी सर्विस स्टेशन खुल चुके है और अभी भारत पेट्रोलियम ट्रस्ट के साथ टू व्हीलर के मालिकों को इंजन आयल की सुविधा भी मिलने जा रही है हाल ही में 375 आउटलेट का साइन-अप भी हो चुका है I
कंपनी द्वारा मल्टी ब्रांड टू व्हीलर्स की सर्विस की जाती है साथ ही कुछ अन्य विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं जैसे डोर पिकअप एंड ड्रॉप फैसिलिटी जिसमें कि अगर कोई व्यक्ति सक्षम नहीं है अपने वाहन को सर्विस सेंटर पर ले जाने के लिए जैसे कोई बुजुर्ग महिला या अन्य कोई बुजुर्ग व्यक्ति तो उनके लिए डोर पिकअप फैसिलिटी सुविधा दी गई है ताकि कंपनी के कार्यकर्ता उनके घर से ही उनका टू व्हीलर लेकर सर्विस करवा कर कस्टमर को वापस कर दे। इसके साथ ही कंपनी द्वारा एक एप्लीकेशन भी शुरू की गई है जिसमें रोड असिस्टेंट की सुविधा भी उपलब्ध है यानी कि अगर आपकी टू व्हीलर कहीं सड़क पर खराब हो जाती है या कोई दिक्कत उसमें आ जाती है तो आप कंपनी के नंबर पर कॉल कर सकते हैं कंपनी के नंबर पर कॉल करते ही कंपनी के कर्मचारी आप तक पहुंच कर आपकी गाड़ी को ठीक करेंगे जिससे आप परेशानी से बच सकते हैं।इस दौरान कार्यक्रम में स्पीड फोर्स टू व्हीलर सर्विस कंपनी के नार्थ मार्केटिंग लीडर राहुल डोगरा, टेक्निकल सुपरवाइजर, मनीष गाँधी, ग्राउंड टेक्निकल इंजीनियर एजाज हुसैन भी मौजूद रहें I
कार्यक्रम का शुभारंभ रिटायर्ड आई.ए. एस. अधिकारी रोशनलाल द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि ग्राहक आज के समय में अच्छी सर्विस चाहता है और इसी के लिए वह कंपनी पर भरोसा करता है इसलिए जो भी कंपनी उन्हें अच्छी सर्विस देगी वहां पर अगर उन्हें थोड़ी ज्यादा पैसे में भी अच्छी सर्विस मिलती है तो वह इंकार नहीं करते इसलिए हर एक कंपनी का सबसे पहला उद्देश्य यह होना चाहिए कि वह लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उनको अच्छी गुणवत्ता व अच्छी सेवाएं प्रदान कर रही है इसी के लिए कंपनी जानी जाती है और उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि आज भादसों में यह कंपनी का सर्विस सेंटर शुरू हुआ है जहां पर लोगों को हर तरह के टू व्हीलर की सर्विस मिलेगी जो कि यहां के लोकल निवासियों के लिए बहुत खुशी की बात है I
सर्विस सेंटर के मालिक सुशील सिंह तंवर ने बताया कि इस सड़क पर ज्यादातर टू व्हीलर्स अधिक चलते हैं और ग्राहक को टू व्हीलर की सर्विस के लिए कुरुक्षेत्र ही जाना पड़ता है क्योंकि आसपास कोई सर्विस सेंटर ना होने की वजह से उन्हें दूर जाकर सर्विस करानी पड़ती है इसलिए अब यहां आस-पास सर्विस सेंटर होने से उन्हें अच्छी सुविधा बेहतर सुविधा नजदीक में ही मिल पाएगी I