कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान) : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ हैरोईन/चिट्टा रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार, 6.65 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद। अपराध अन्वेषण शाखा-1 कुरुक्षेत्र की टीम ने नशीला पदार्थ हैरोईन/चिट्टा रखने के आरोप में साजन उर्फ साहिल पुत्र देवेन्द्र पाल वासी गांव सम्भालखी थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 6.65 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 24 जून 2023 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-1 कुरुक्षेत्र निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार, सुखदेव सिंह, सुदेश कुमार व सिपाही विशाल कुमार, गाङी ड्राईवर सहायक उप निरीक्षक सुखदेव सिंह की टीम अपराध की तलाश में शाहबाद-बराङा रोड पर संगत फार्म के पास मौजूद थी। उसी समय जीटी रोड की तरफ से विपरित दिशा में एक लङका पैदल-पैदल आ रहा था जो पुलिस टीम को देखकर अचानक संगत फार्म के साथ गली में मुडकर तेज-2 कदमों से अन्दर कालोनी की तरफ चलने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसको काबू किया व नामपता पूछने पर उस लङके ने अपना नामपता साजन उर्फ साहिल पुत्र देवेन्द्र पाल वासी गांव सम्भालखी थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र बताया। राजपत्रित अधिकारी श्री अंकुश कुमार बीएचसी होर्टीकलचर विभाग शाहबाद को मौका पर बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6.65 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-1 कुरुक्षेत्र के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह की टीम ने आरोपी साजन उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया व माननीय अदालत से आरोपी को 02 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। मामला की जांच जारी है।