कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): जिला पुलिस का का नशा मुक्त अभियान लगातार जारी है । जिला पुलिस की विभिन्न टीमो द्वारा आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए 12 जून से 26 जून तक मनाया जा रहा नशा-मुक्त पखवाडा मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस की टीमो द्वारा आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभावो बारे अवगत करवाया जा रहा है तथा नशा ना करने बारे प्ररित किया जा रहा है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार जिला पुलिस की विभिन्न टीमो द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए आमजन के बीच जाकर नशे से होने वाले नुकसान बारे विस्तार से समझाया जा रहा है। शुकवार को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा देवी और उनकी टीम ने उमरी आईटीआई में बच्चो को जागरूक किया। निरीक्षक सीमा ने बच्चो को संबोदित करते हुए कहा कि नशे से जहां पैसे की हानि होती हैं वही शारीरिक नुकसान भी होता है । नशा सामाजिक बुराई के साथ-साथ कानूनन अपराध भी है । नशा ही सब अपराधो की जड़ है । उन्होंने कहा कि समाज की तरक्की के लिए नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से ख़त्म करना होगा। भारत आज सबसे युवा देश है लेकिन नशा की लत युवाओ की जड़ खोखली कर रहा है इसलिए हमें हर हाल में नशे को ना कहना होगा ।
पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून तक मनाया जा रहा नशा-मुक्त पखवाडा
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना लाडवा प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम चन्द की टीम ने गांव बदरपुर एरिया में भट्टा पर काम करने वाले व्यक्तियों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में समझाया तथा नशा ना करने बारे प्रेरित किया । थाना झांसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने पंचायत भवन झांसा में नशा-मुक्त अभियान के तहत आमजन के साथ नशे पर रोक लगाने के लिए विचार विमर्श किया तथा नशा ना करने तथा इस सम्बन्ध में दुसरे लोगों तक सन्देश पहुँचाने बारे जागरूक किया ।