कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान) : गर्मी में रक्त की भारी कमी को देखते हुए सर्व समाज कल्याण सेवा समिति की ओर से 351वें रक्तदान शिविर का आयोजन पार्थ बल्ड सेंटर में किया गया। शिविर में 12 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर रक्तादाता एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी प्रवीण शर्मा तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध समाजसेवी देवराज मौजूमदार कलकता मौजूद रहे। संस्था के प्रदेश प्रवक्ता तरूण कुमार के सुपुत्र वंश वधवा ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। संस्था के प्रदेश प्रवक्ता तरूण कुमार ने बताया कि पार्थ ब्लड सैंटर से संस्था को सूचना मिली कि गर्मी के कारण रक्त की भारी कमी हो रही हैं, जिसकी वजह से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा हैं। इसको लेकर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने रक्तदाताओं से संपर्क किया। रक्तदाताओं की ओर से उन्हें उत्साह मिलने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी के सुपुत्र सुमित सैनी ने भी रक्तदान किया। संस्था के जिला संयोजक टोनी रोहिला, समाज सेवी पवन शर्मा एवं लक्षित सैनी ने आए हुए अतिथियों तथा रक्तदाताओं का स्वागत किया। समाजसेवी प्रवीण शर्मा ने कहा कि रक्तदान से किसी भी प्रकार की शरीर में कोई भी कमजोरी नही आती। रक्तदान करने से हमें लाभ ही मिलता हैं। प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने बताया कि शिविर में पार्थ ब्लड सेंटर की टीम ने तकनीकी सुपरवाईजर संजीव कुमार, एएनएम मोनिका व चेतन के नेतृत्व में 12 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर रक्तदाताओं में मुख्य रूप से जितेन्द्र सैनी, अनिल, सुधीर अत्री, सुमित सैनी, प्रवीण शर्मा, साहिल पुनिया, सुशील कुमार, टोनी रोहिला, पवन कुमार, अनुभव उतराखंड मौजूद रहें।
Home
kurukshetra
local news today
news in hindi
Parth Blood Centre
regional
सर्व समाज कल्याण सेवा समिति ने लगाया शिविर 12 ने किया रक्तदान
सर्व समाज कल्याण सेवा समिति ने लगाया शिविर 12 ने किया रक्तदान
Tags
# kurukshetra
# local news today
# news in hindi
# Parth Blood Centre
# regional
About EDITOR ANIL DHIMAN
regional
Editor Anil Dhiman
EDITOR ANIL DHIMAN
डिस्क्लेमर : हमारे इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में आप हमारी सहायता करे और अगर किसी खबर या अंश मे कोई त्रुटी, गलती हो या सूचना / तथ्य में कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो कृपा हमें पुरी जानकारी तथ्य के साथ मेल करे editordiscoverytimes@gmail.com तथा साथ ही व्हाट्सप्प न. +91-921-533-0006 पर हमें सुचित करें, ताकी आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके.