कुरुक्षेत्र 23 अप्रैल, (संपादक अनिल धीमान): उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग चंडीगढ़ की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा आईएएस 24 अप्रैल 2023 को जिला कुरुक्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक लेंगी। इस बैठक का आयोजन 24 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे लघु सचिवालय के सभागार में होगा। इस बैठक के उपरांत एसीएस जी अनुपमा सुबह 10.30 बजे मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुरुक्षेत्र और सुबह 11 बजे सीएचसी बारना का दौरा करेंगी। जिला सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र और जिला शिक्षा अधिकारी इन कार्यक्रमों के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी करना सुनिश्चित करेंगे।