विहिप कुरुक्षेत्र ने श्रीराम नवमी के अवसर पर निकाली विशाल शोभायात्रा - Discovery Times

Breaking

विहिप कुरुक्षेत्र ने श्रीराम नवमी के अवसर पर निकाली विशाल शोभायात्रा


कुरुक्षेत्र,30 मार्च (अनिल धीमान) : धर्मनगरी
कुरुक्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद की ओर से श्री रामनवमी के अवसर पर भव्य
शोभायात्रा निकाली गई। धर्म नगरी में पूरा वातावरण जय श्री राम के गगनचुंबी नारों
से भक्तिमय हो गया। धर्मनगरी में कदम कदम पर राम भक्तों की ओर से निकली गई शोभा
यात्रा का फूलों की वर्षा से और मिठाईं से भव्य स्वागत किया गया।



 



विश्व हिंदू परिषद कुरुक्षेत्र द्वारा 1008 धवजो
के साथ
2100 हिन्दुओ ने निकली राम की की भव्य शोभा यात्रा



  



भगवान श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा सनातन धर्म
मंदिर से महान संतों के आशीर्वाद से निकली
, जिसमें महंत रोशन
पुरी
, वात्सलय वाटिका संस्थापक हरि ओम दास परिव्राजक, स्वामी
राजेन्द्र पूरी
, स्वामी वासुदेवानंद, स्वामी कृष्ण दास ने
राम जी की भव्य शोभायात्रा को झंडी दिखाई। राम भक्तों  का उत्साह बहुत ही उत्साह वर्धक था। भगवान
श्रीराम को तिलक लगाया व आरती की गई। शहर की विभिन्न सामाजिक
, धार्मिक
व व्यापारिक संगठनों ने इस शोभायात्रा का आगे बढक़र भक्तिमय होकर स्वागत किया।
यात्रा का समापन सन्निहित सरोवर आरती स्थल पर भगवान श्री राम की आरती व दीपदान के
साथ संपन्न हुआ। जहां संत समाज के लोगों ने भगवान श्री राम की आरती में भाग लिया
वही विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आह्वान से अन्य हिंदू संगठनों के अतिरिक्त
विभिन्न धार्मिक
, समाजिक संस्थाओं के लोगों ने इस महाआरती में भाग
लेने का सौभाग्य प्राप्त किया। वही रंग बिरंगी आतिशबाजी कीभ्। महिला शक्ति ने श्री
राम यात्रा में अपना भरपूर सहयोग दिया। आज के कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के
प्रदेश अध्यक्ष पवन
, जिला मंत्री अजय गुप्ता, कुरुक्षेत्र
विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा व सभी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के
कार्यकर्ता उपस्थित थे।


SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...