कुरुक्षेत्र 30 मार्च जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा-निर्देशानुसार नवरात्रों के दौरान भद्रकाली शक्तिपीठ व मंदिर में एक कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन व हेल्प डेस्क स्थापित किया गया। यह शिविर चैत्र नवरात्रों की शुरुआत 22 मार्च से लेकर 30 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया। इस शिविर के दौरान मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को पीएलवी द्वारा कानूनी नियमों व कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ आमजन को डीएलएसए द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।