कुरुक्षेत्र 30 मार्च: हरियाणा सिंचाई अनुसंधान एवं प्रबंधन संस्थान कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में अनुसंधान केंद्र ज्योतिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में चावल अनुसंधान केंद्र के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक डा. मंगत राम, बागवानी विभाग से डा. कोनिका सैनी, माइक्रो सिंचाई विभाग से नाथू राम पांचाल व हिरमी के सह निदेशक विकास धीमान ने परंपरागत सिंचाई प्रणाली में पानी की बचत के तकनीक एवं फसल विविधीकरण के विषय में किसानों को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में एमआई काडा व बागवानी विभाग के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं, धान की नई कम पानी वाली वैरायटी एवं जल संरक्षण के बारे में अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम में ज्योतिसर, जोगना खेड़ा, मिर्जापुर व अन्य आस पास के गांवों के किसानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और इस शिविर की जमकर प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करने के लिए कहा।