कुरुक्षेत्र 28 फरवरी जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि अब तक कुरुक्षेत्र में 7 लाख 59 हजार 825 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कुरुक्षेत्र में अब तक 27424 कोविड मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और कुरुक्षेत्र में अब कोविड पॉजिटिव कोई भी मरीज एक्टिव नहीं है। जिले में ओमिक्रोन वेरिएंट के 158 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए है, जिनमें से 105 मामले अभी तक सामने आए थे।
सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि अभी तक लिए गए 787792 में से 759825 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इस प्रकार जिले में अलग-अलग स्थानों से कुल 38 कोविड के सैंपल लिए गए है जिसमें आरटी पीसीआर के 17 व रैपिड एंटीजन के 21 सैंपल शामिल है। इस जिले में पॉजिटिव केसों की रिकवरी रेट 98.53 पर है और सैंपल पॉजिटिव रेट 3.53 पर है। इस प्रकार अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या शून्य है। मंगलवार को किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव नहीं आई है। इस प्रकार अब तक 27832 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और अब तक 27424 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है तथा अब तक कोरोना पॉजिटिव 408 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।