कुरुक्षेत्र 5 जनवरी कुरुक्षेत्र जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद का चुनाव कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इन चुनावों में कंवलजीत कौर जिला परिषद की चेयरमैन बनी और डीपी चौधरी जिला परिषद के वाइस चेयरमैन बने है। यह चुनाव प्रक्रिया अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि बतान ने चेयरमैन कंवलजीत कौर व वाइस चेयरमैन डीपी चौधरी के निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। वीरवार को सुबह 11 बजे से लेकर लगभग 2 बजे तक अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में पंचायत भवन में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव सम्पन्न हुए है। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि जिला परिषद के प्रधान पद के लिए कंवलजीत कौर और पिंकी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद नियमानुसार मॉक ड्रिल की प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत ईवीएम मशीनों से जिला परिषद कुरुक्षेत्र के 17 वार्डों के सदस्यों ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया।
एडीसी अखिल पिलानी की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई चुनाव प्रक्रिया, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, पूर्व विधायक डा.पवन सैनी व भाजपा जिला अध्यक्ष रवि बतान ने दी बधाई और शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि जिला परिषद के सदस्यों के 10 वोट कंवलजीत कौर और 7 वोट पिंकी को मिले। इस प्रकार कंवलजीत कौर जिला परिषद कुरुक्षेत्र की चेयरमैन निर्वाचित की गई। इसी प्रकार वाईस चेयरमैन पद के लिए डीपी चौधरी और जसबीर पंजेटा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस नामांकन के बाद नियमानुसार ईवीएम मशीनों से मॉकड्रिल और चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस वाईस चेयरमैन पद के लिए डीपी चौधरी को 10 और जसबीर पंजेटा को 7 वोट मिले। इस प्रकार डीपी चौधरी वाईस चेयरमैन पद पर निर्वाचित हुए है।