कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार नशीला पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने आरोपी राजकुमार पुत्र रामकिशन व कमलदीप पुत्र राजकुमार वासीयान ननोछी जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 32 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी 2023 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, गुरदेव सिंह, हवलदार बलदेव सिंह, सतीश कुमार, सिपाही कृष्ण कुमार, संजीव कुमार व गाडी चालक हवलदार प्रवीन कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में गांव ठस्का मीरां जी पीर बाबा के पास मौजूद थी । पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि राजकुमार पुत्र रामकिशन व कमलदीप पुत्र राजकुमार वासीयान ननोछी जिला पटियाला अपने ट्रक नम्बर पीबी-13बीएल-6967 में मध्यप्रदेश से डोडापोस्त लेकर आ रहे है । अगर ईस्माईलाबाद बाईपास ठस्का मीरां जी पुल के उपर नाकाबंदी करके दोनो को काबू किया जाए तो उनसे डोडापोस्त बरामद हो सकता है । पुलिस टीम ने बाईपास ठस्का मीरां जी पुल के उपर नाकाबंदी करके चैकिंग शुरु कर दी । थोडी देर बाद पुलिस टीम को सामने से एक ट्रक आता दिखाई दिया । जिसको शक के आधार पर रोककर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति से नामपता पूछने पर उसने अपना नाम राजकुमार पुत्र रामकिशन व दूसरे ने अपना नाम कमलदीप पुत्र राजकुमार वासीयान ननोछी जिला पटियाला पंजाब बताया । मौका पर राजपत्रित अधिकारी राधे श्याम नायब तहसीलदार ईस्माईलाबाद को बुलाया गया । पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को काबू करके राजपत्रित अधिकारी के सामने उनकी तथा उनके ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से नशीला पदार्थ 32 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ । आरोपियों के विरुद्ध थाना ईस्माईलाबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।