कुरुक्षेत्र 20 नवंबर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में उपायुक्त शांतनु शर्मा के निर्देशानुसार हरियाणा रेडक्रास सोसायटी कुरुक्षेत्र शाखा द्वारा ब्रह्मसरोवर के तट पर टीवी जागरूकता और प्राथमिक सहायता जागरूक स्टॉल लगाया गया है। इस 18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचने वाले पर्यटकों को टीबी और प्राथमिक सहायता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। महोत्सव में पहुंचने वाले पर्यटकों को टीबी से बचाव और बीच में इलाज छोड़ चुके रोगियों को भी उपचार के लिए आह्वान किया जा रहा है।
रेडक्रास सोसायटी कुरुक्षेत्र के सचिव रणदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा रेडक्रॉस शाखा के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में रेडक्रास के टीबी वालंटियर टीबी मरीजों से संपर्क साध रहे हैं ताकि कोई भी मरीज दवा बीच में छोड़े। टीबी वालंटियर घर-घर जाकर रोगियों को जागरूक कर रहे हैं ताकि कोई भी दवा बीच में न छोड़े। यदि टीबी रोगियों को किसी तरह की समस्या आती है तो उसके बारे में तुरंत स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया जाता है। सहायक सचिव रमेश चौधरी ने बताया कि उपायुक्त एवं प्रधान शांतनु शर्मा के निर्देशानुसार रेडक्रास की टीबी टीम रोगियों की घर-घर जाकर रिपोर्ट तैयार कर रही है। रेडक्रास की पूरी टीम क्षय रोगियों को जागरूक कर रही है। जिला टीबी कोऑर्डिनेटर अंजलि की अगुवाई में टीबी के बारे में आमजन को बचाव के तौर तरीकों बारे अवगत कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि टीबी का इलाज पूरी तरह मुमकिन है। सरकारी अस्पतालों और डॉट्स सेंटरों में इसका फ्री इलाज होता है। रेडक्रॉस वालंटियर की ओर से स्लम बस्तियों में जाकर लोगों को साफ-सफाई के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। टीबी समाप्ति को लेकर राज्य सरकार की ओर से जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा। रेडक्रास की ओर से ड्राप आउट और दवा ले रहे रोगी का पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। यदि कोई रोगी बीच में दवा छोड़ देता है तो उसकी दोबारा दवा शुरू कराई जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों में टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर टीआई मैनेजर विकास व जन सहयोग संस्था से मास्टर जितेंद्र सहित गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे पर्यटक मौजूद रहे।