कुरुक्षेत्र :उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में सरपंच और पंच के मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस जिले में कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इस मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने पर सभी अधिकारियों,कर्मचारियों, नागरिकों तथा मीडियाकर्मियों का प्रशासन की तरफ से आभार भी व्यक्त किया है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा शनिवार को कुरुक्षेत्र के अलग-अलग बूथों का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने ज्योतिसर, सारसा, मुर्तजापुर, गुमथला गढू, आदि गांव के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने मतदान प्रक्रिया का बारिकी से अवलोकन किया और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में लोगों से भी फीडबैक रिपोर्ट ली तथा पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि के बारे में कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में सरपंच व पंच के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए है। इस जिले में लगभग 652 बूथ बनाए गए थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में सभी स्थानों पर सुबह 7 बजे से सुचारू रूप से मतदान हुए तथा सभी पुलिस कर्मचारी अलर्ट मोड में अपनी डयूटी का निर्वाह किया है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में कुल 3300 पंच पद है इनमें से 2225 पंच सर्व सम्मति से बने और 92 पंच पद के लिए कोई नॉमिनेशन प्राप्त नहीं हुआ। इस जिले में 1068 पंच पदों पर चुनाव हुआ इन पदों पर कुल 2404 प्रत्याशियों ने चुनाव लडा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में 403 ग्राम पंचायते है इसमें से संभालखी ग्राम पंचायत का अभी कार्यकाल बाकी है इसलिए इस ग्राम पंचायत में समय पूरा होने पर चुनाव होगा। इसके अलावा 31 पंचायतों में सर्व सम्मति बनी तथा 371 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुआ, इन पदों के लिए 1329 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिसमें 646 महिला प्रत्याशी भी है।
पंचायती राज चुनावों की मतदान प्रक्रिया पर रही पर्यवेक्षकों की नजर
पंचायती राज चुनावों की मतदान प्रक्रिया पर पर्यवेक्षकों की पैनी निगाहें रही। इन चुनावों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए आईएएस अधिकारी रीतू चौधरी को सामान्य पर्यवेक्षक की जिम्मेवारी सौंपी गई है। आबर्जवर ने अलग-अलग बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया और कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर रही कडी सुरक्षा व्यवस्था
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के 74 संवदेनशील और 93 अति संवेदनशील बूथों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए। इन सभी बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था और पल-पल की जानकारी ली जा रही थी। सभी जगहों पर पुलिस ने कडी निगरानी रखी और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।