कुरुक्षेत्र :डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। जिले में 16 नवंबर को 2 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। उन्होंने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इसी कड़ी में अब जिले में आमजन को प्रिकॉशन डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ जिले में विभिन्न सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर, राजकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य जगहों पर प्रिकॉशन डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिनमें एलएनजेपी अस्पताल के अंतर्गत 1 स्थान में डोज लगाई जाएगी। इसी प्रकार कृष्णा नगर गामड़ी यूपीएचसी पर प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना की वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाकर कोरोना की इस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का सहयोग करे।
फोटो कैप्शन-फोटो नंबर 11
जिले में 15 से 18 वर्ष को जिले में 19 जगहों पर लगेगी डोज:अनुपमा
कुरुक्षेत्र :डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रतिदिन शेड्यूल बनाकर बच्चों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 नवंबर को कुरुक्षेत्र जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 19 जगहों पर कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पहली और दूसरी डोज लगवाना जरूर सुनिश्चित करे।
उन्होंने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को जिनमें एलएनजेपी अस्पताल के अंतर्गत 1 स्थान में डोज लगाई जाएगी। इसी प्रकार एलएनजेपी अस्पताल के अंतर्गत 1 स्थान, पिहोवा सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थानों पर, स्याणा सैयदां पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, रामगढ़ रोड पीएचसी में 1 स्थानों पर, मथाना सीएचसी, खानपुर कोलिया पीएचसी, बारना पीएचसी, धुराला सीएचसी, पिपली पीएचसी, किरमच पीएचसी, लाडवा सीएचसी सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, टाटका पीएचसी, गुढा पीएचसी, डींग पीएचसी, इस्माईलाबाद पीएचसी, कलसाना पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, शाहबाद सीएचसी, मोहन नगर यूपीएचसी, कृष्णा नगर गामड़ी यूपीएचसी पर कोविडशील्ड डोज लगाई जाएगी।
कुरुक्षेत्र जिले में अब तक 750901 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है कोविड नेगेटिव
कुरुक्षेत्र :जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि अब तक कुरुक्षेत्र में 7 लाख 50 हजार 901 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कुरुक्षेत्र में अब तक 27832 कोविड मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और कुरुक्षेत्र में अब कोविड पॉजिटिव 1 मरीज एक्टिव है। जिले में ओमिक्रोन वेरिएंट के 158 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए है, जिनमें से 105 मामले अभी तक सामने आए थे।
सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि अभी तक लिए गए 779048 में से 750901 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इस प्रकार जिले में अलग-अलग स्थानों से कुल 237 कोविड के सैंपल लिए गए है जिसमें आरटी पीसीआर के 84 रैपिड एंटीजन के 153 सैंपल शामिल है। इस जिले में पॉजिटिव केसों की रिकवरी रेट 98.53 पर है और सैंपल पॉजिटिव रेट 3.57 पर है। इस प्रकार अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1 है। मंगलवार को किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव नहीं आई है। इस प्रकार अब तक 27832 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और अब तक 27423 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है तथा अब तक कोरोना पॉजिटिव 408 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।