अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव हरियाणा प्रदेश के हर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा :सुधा - Discovery Times

Breaking


अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव हरियाणा प्रदेश के हर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा :सुधा

 

कुरुक्षेत्र :विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 के क्राफ्ट और सरस मेले का आयोजन 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जाएगा और इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश के प्रत्येक जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर 3 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से 15-15 लाख का बजट भी उपलब्ध करवाया जाएगा। 

विधायक सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को एक बडा दर्जा मिला। इस महोत्सव का आयोजन जहां विदेशों में किया गया वहीं हर जिला स्तर पर गीता जयंती को मनाया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि पवित्र ग्रंथ गीता के साथ प्रदेश, देश और विदेश का प्रत्येक नागरिक साथ जुडे। इन्हीं प्रयासों के चलते इस वर्ष कुरुक्षेत्र में 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक क्राफ्ट और सरस मेले का आयोजन ब्रह्मसरोवर के तट पर किया जाएगा। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित होंगे। इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण दीप दान रहेगा, हालांकि रोजाना बेहद उमदा कार्यक्रमों का आयोजन सरकार और केडीबी के प्रयासों से किया जाएगा। 

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 पर हर जिले में 2 से 4 दिसंबर तक होंगे कार्यक्रम, विश्वविद्यालयों में होगा गीता सेमिनार, नगर शोभा यात्रा, जिला स्तर पर गठित की गई कमेटी, सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से दिया जाएगा हर जिले को 15 लाख का बजट

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से जिला स्तर पर 2 से 4 दिसंबर तक 3 दिवसीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का थीम आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित होगा। इस महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के मार्गदर्शन में ही जिला स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन 3 दिनों में जिला स्तर पर गीता सेमिनार, गीता हवन एवं पाठ, स्कूली छात्रों द्वारा पेंटिंग व अन्य शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा व श्रीमद भगवद गीता, महाभारत एवं भगवान श्री कृष्ण के बहुआयामी व्यक्तित्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें प्रयास रहेगा कि जिला स्तर पर 50 स्कूलों के 50-50 विद्यार्थी गीता श्लोकों उच्चारण कार्यक्रम के साथ जुडेंगे। 

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...