कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान , रहे सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त - Discovery Times

Breaking

कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान , रहे सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त

कुरुक्षेत्र: जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव 2022 जिला कुरुक्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न हो गये ।  जिला पुलिस द्वारा शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने तथा चुनावी सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त प्रबन्ध किये गये थे । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला में कुल 403 पंचायत हैं जिनमे कुल 435 स्थानों पर बने 652 बूथों पर दिनांक 09 नवम्बर को मत डालें गये । जिला के 74 संवेदनशील बुथों व 93 अति संवेदनशील बुथों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया था । जिला में 10 पुलिस अधिकारियों सहित कुल 2300 पुलिस कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था । पुलिस अधिकारियों के मार्गनिर्देश में ड्यूटी पर तैनात पुलिस और होमगार्ड के जवानों की मुस्तैदी के चलते जिला में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया ।


पुलिस के आला अधिकारी फील्ड में लेते रहे सुरक्षा का जायजा

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पंचायत चुनाव 2022 को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किये गये थे । जहां बूथ व अन्य ड्यूटीयों पर हजारो कर्मचारियों को तैनात किया गया था वहीं खुद पुलिस अधिकारी भी फील्ड में मौजूद रहे । ऑब्जर्वर डीआईजी पुलिस श्री हामिद अख्तर ने जिला में तमाम सवेंदनशील व अति सवेंदनशील बूथों का दौरा कर सुरक्षा को जांचा और सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया भी अपनी टीम सहित पूरा दिन फील्ड में रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे तथा को सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के आदेश देते रहे । अंडर ट्रेनिंग आईपीएस जसलीन कौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कर्ण गोयल के साथ-साथ सभी डीएसपी भी अपनी टीम के साथ मतदान केन्द्रों पर मौजूद रहे ।

पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि जिला में पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व कडी निगरानी में पंचायत चुनाव 2022 का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है । पुलिस अधीक्षक ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुलिस अधिकारीयों/ कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सबकी कड़ी मेहनत से ही चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो पाया है । पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला कुरुक्षेत्र के आमजन का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग का सहयोग किया ।

 

उपायुक्त शांतनु शर्मा  व पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण,कुरुक्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया

उपायुक्त शांतनु शर्मापुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने ज्योतिसरसारसामुर्तजापुरगुमथला गढूशीशगरा आदि गांव के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने मतदान प्रक्रिया का बारिकी से अवलोकन किया और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में लोगों से भी फीडबैक रिपोर्ट ली तथा पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि के बारे में कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में सरपंच व पंच के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए है। इस जिले में  लगभग 652 बूथ बनाए गए थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में सभी स्थानों पर सुबह बजे से सुचारू रूप से मतदान हुए तथा सभी पुलिस कर्मचारी अलर्ट मोड में अपनी डयूटी का निर्वाह किया है। 

 

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर रही कडी सुरक्षा व्यवस्था

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के 74 संवदेनशील और 93 अति संवेदनशील बूथों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए। इन सभी बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था और पल-पल की जानकारी ली जा रही थी। सभी जगहों पर पुलिस ने कडी निगरानी रखी और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। 

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...