कुरुक्षेत्र: पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ हैरौईन/चिट्टा रखने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशीला पदार्थ हैरौईन/चिट्टा रखने के आरोप में सौरभ छाबड़ा पुत्र गुलशन छाबड़ा व सागर ठाकुर पुत्र कर्णदेव सिहं वासीयान ज्योति नगर थानेसर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की ।
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 31अक्तूबर 2022 को राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरुक्षेत्र प्रभारी निरीक्षक केवल सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुरचरन सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार, हवलदार नरेश कुमार, विक्रम, सतीश कुमार व गाड़ी चालक हवलदार निर्मल सिंह की टीम अपराध तलाश के संबंध में द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरूक्षेत्र पर मौजूद थी । उसी समय उप निरीक्षक गुरचरन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि सौरभ छाबडा पुत्र गुलशन छाबडा व सागर ठाकुर पुत्र कर्णदेव सिंह वासीयान ज्योती नगर कुरूक्षेत्र दोनो आपस मे दोस्त हैं और दोनो मिलकर काफी समय से हैरोईन/चिट्टा बेचने का काम करते हैं । आज भी सौरभ छाबडा व सागर ठाकुर दोनो मिलकर अपनी एक कार नंबर HR07AC-1566 मारुती सैलेरियो मे काफी मात्रा मे हैरोईन/चिट्टा लेकर सर्किट हाऊस के मेन गेट के सामने सडक पार एक कबाडी की दुकान के सामने सडक किनारे खड़े हैं ।वह दोनों हैरोईन/चिट्टा को बेचने के लिए नशेडियों की फिराक मे खडे हैं। अगर सर्किट हाऊस कुरूक्षेत्र के मेन गेट के सामने तुरंत रेड की जाए तो सौरभ छाबडा व सागर ठाकुर दोनो कार मे हैरोईन/चिट्टा सहित काबू आ सकते हैं। मौका पर राजपत्रित अधिकारी एईटीओ कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र कुमार को बुलाया गया। सूचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर सर्कट हाउस कुरुक्षेत्र के गेट के सामने पहुंचे । जहाँ पर बताये गये हुलिए अनुसार एक कार खडी दिखाई दी । पुलिस टीम ने कार में बैठे व्यक्तियों को काबू करके उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम सौरभ छाबड़ा पुत्र गुलशन छाबड़ा व सागर ठाकुर पुत्र कर्णदेव सिहं वासीयान ज्योति नगर थानेसर जिला कुरूक्षेत्र बताया । जिनकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उनके कब्जे से हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । हैरोईन/चिट्टा का वजन करने पर 08 ग्राम हुआ। आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारगार भेज दिया ।