चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 83 प्रतिशत कुरुक्षेत्र में हुआ मतदान - Discovery Times

Breaking


चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 83 प्रतिशत कुरुक्षेत्र में हुआ मतदान

कुरुक्षेत्र :  उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव आयोग की डैश बोर्ड की 6 बजकर 50 मिनट की रिपोर्ट के अनुसार 4 लाख 17 हजार 618 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस जिले में डैश बोर्ड की 6 बजकर 50 मिनट की रिपोर्ट के अनुसार 83 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट दर्ज की गई है, हालांकि रिपोर्ट की अपडेशन का कार्य जारी रहेगा।

        उपायुक्त शांतनु शर्मा ने वीरवार को देर सायं डैश बोर्ड की 6 बजकर 50 मिनट की रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबैन ब्लॉक में 63 बूथों पर 46454 वोटों में से 40162 वोटे पोल हुई। इस ब्लॉक में 86.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसी प्रकार इस्माइलाबाद ब्लॉक में 66 बूथों पर 52862 मतों में से 46036 वोट डले और मतदान 87.1 प्रतिशत रहा, लाडवा ब्लॉक में 74 बूथों के 55985 मतदाताओं में से 47794 ने मतदान किया और यहां पर 85.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पिहोवा ब्लॉक के 120 बूथों के 99280 मतों में से 75635 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और यहां पर 76.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

        उपायुक्त ने डैश बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार पिपली ब्लॉक के आंकडों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिपली के 84 बूथों के 64360 मतों में से 54912 मतदाताओं ने मतदान किया और यहां पर 85.3 प्रतिशत मतदान हुआ, शाहबाद ब्लॉक के 107 बूथों पर 87337 मतों में से 75413 मतदाताओं ने वोट डाले और यहां पर भी 86.3 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि थानेसर ब्लॉक में 111 बूथों पर 97096 मतों में से 75879 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस ब्लॉक में कुल 78.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह रिपोर्ट डैश बोर्ड 6 बजकर 50 मिनट पर अपडेट किए गए आंकडों के अनुसार तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि यह मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक चली।

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...