कुरुक्षेत्र ,पिहोवा : रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सोनू राम ने कहा कि पिहोवा खंड के अंतर्गत आने वाली 69 पंचायतों के सरपंच पद व पंच पद के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है और सोमवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए, साथ ही जिन गांवों के सरपंचों व पंचों का निर्विरोध चुनाव हुआ, उनको चुनाव अधिकारी द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। समाचार लिखे जाने तक खंड की 6 पंचायतों जिनमें बाखली खुर्द, धूलगढ़, जुरासी खुर्द, मदनपुर, सिंघपुरा, जुलमत के सरपंच निर्विरोध चुने गए। उप मंडल के गांव थाना में सरपंच पद के लिए 17 नामांकन भरे गए। सर्कुटनी के बाद इस गांव में सबसे ज्यादा 16 उम्मीदवार सरपंच पद के चुनाव के लिए मैदान में हैं, जिनको चुनाव चिन्ह वितरित किया गया।
उन्होंने कहा कि पिहोवा खंड के गांव अधोया में 4 उम्मीदवार, अरुनाए में 3 उम्मीदवार, अरनैचां में 6, असमानपुर में 8, बाखली कला में 6, भटेड़ी में 10, भेरीयां में 6, भोर सैदां में 6, बीबीपुर कलां में 4, बिलोचपुरा में 4, वोढा में 10, बोधनी में 10, चनाल हेड़ी में 12, छैलों में 5, छज्जूपुर में 4, चुनिया फार्म में 4, डेरा फतेह ङ्क्षसह में 3, डेरा नानकपुरा में 4, धनीरामपुरा में 5, दीवाना में 9, गुलेड़वा में 6, गढ़ी लांगरी में 5, गढ़ी रोड़ान में 4, गढ़ी सिंघा में 5, गुलडेहरा में 9, गुमथला गढू में 9, हमीरा फार्म में 6, हरीगढ़ भोरख में 5, हेलवा में 4, इशाक 8, जखवाला में 7, झिवरहेड़ी में 4, जुरासी कलां में 4, ककराला गुजराण 6, कलसा 4, कराहसाहिब 7, खेड़ी शीशगरां 4, मांगना 10, मोहनपुर 6, मोरथली 5, मुकीमपुरा 8, मुर्तजापुर 5, नीमवाला 9, रामगढ़ रोड़ 8, रत्नगढ़ ककराली 7, रुआ 4, सियाणाखुर्द 6, सैसां 5, संधोला 5, संधोली 7 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए मैदान में है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सरस्वती खेड़ा 5, सरस्वती खेड़ा कालोनी 6, सारसा 9, सतोड़ा 5, स्योंसर 7, शाहपुर 3, सियाणा सैदां 6, सुरमी 4, तलहेड़ी 3, थाना 16, थेमलवोढ़ा 5, टीकरी 7, टयूकर 4 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए मैदान में है। टयूकर, मुकीमपुरा, सरस्वती खेड़ा कालोनी इन गांवों की नई पंचायतें बनने के कारण इन तीनों गांवों में पहली बार सरपंच पद के लिए चुनाव होगा। खंड पिहोवा की 69 पंचायतों में से 63 पंचायतों में 391 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए मैदान में हैं, जिनके चुनाव 12 नवंबर को होंगे।