कुरुक्षेत्र :जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने एक भगौडे अपराधी को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार भगौडे अपराधियों की धर-पकड तेज करते हुए जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने भगौडे अपराधी सुरजीत सिंह पुत्र बरकत सिंह वासी सोढी थाना सदर थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्त नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि आरोपी सुरजीत सिंह पुत्र बरकत सिंह वासी सोढी थाना सदर थानेसर को वर्ष 2019 के एक भगौडे अपराधी मामले में श्री उपेन्द्रा सिंह एसडीजेएम पेहवा की अदालत से दिनांक 9 सितम्बर 2022 को भगौडा अपराधी घोषित किया था । दिनांक 19 नवम्बर 2022 को स्टेट क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक गुलजार सिंह व थाना शहर पेहवा के हवलदार दिलबाग सिंह की टीम ने भगौडे आरोपी सुरजीत सिंह पुत्र बरकत सिंह वासी सोढी थाना सदर थानेसर को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार में भेज दिया ।