मंडियों व खरीद केंद्रों से अब तक 12 लाख 01 हजार 574 एमटी धान की खरीद :शांतनु - Discovery Times

Breaking

मंडियों व खरीद केंद्रों से अब तक 12 लाख 01 हजार 574 एमटी धान की खरीद :शांतनु

 

कुरुक्षेत्र: उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों में 11 नवंबर 2022 तक खरीद एजेंसियों ने 12 लाख 01 हजार 910 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से फूड एंड सप्लाई ने 8 लाख 94 हजार 270 एमटी, हैफेड ने 2 लाख 89 हजार 004 मीट्रिक टन व प्राइवेट मिलर्स ने 18603 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। अब तक 170813 किसानों की धान की फसल की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा 134007 किसानों और हैफेड द्वारा 36806 किसानों की धान की फसल खरीदी गई है।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि जिले में खरीद केंद्रों पर धान की खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार लेकर पहुंच रहे है। जिला कुरुक्षेत्र के सभी मंडियों व खरीद केंद्रों से सभी एजेंसियों के खरीद कार्य व उठान कार्य से संबंधित रिपोर्ट डीएफएससी द्वारा एकत्रित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक की रिपोर्ट के आधार पर जिला कुरुक्षेत्र की अमीन मंडी में 1874 एमटी, अजराना कलां मंडी में 5758 एमटी, बाबैन मंडी में 74368 एमटी, भौर सैयदां मंडी में 4180 एमटी, चढुनी जाटान में 5531 एमटी, गुमथला गढु में 32208 एमटी, इस्माईलाबाद में 139604 एमटी, झांसा में 28814 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 239724 एमटी, लाडवा मंडी में 152119 एमटी, लुखी मंडी में 1610 एमटी, मलिकपुर मंडी में 4167 एमटी, नलवी मंडी में 4674 एमटी, पिपली मंडी में 74848 एमटी, पिहोवा मंडी में 226478 एमटी, शाहबाद मंडी में 162638 एमटी, ठोल मंडी में 37833 एमटी, थाना मंडी में 5533 एमटी धान की फसल खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है।

उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है, अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है। जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों से 12 लाख 01 हजार 910 मीट्रिक टन धान आवक हो चुकी है। इस आवक में से फूड सप्लाई विभाग ने 8 लाख 94 हजार 272 मीट्रिक टन, हैफेड ने 2 लाख 89 हजार 004 मीट्रिक टन और प्राइवेट मिलर्स ने 18603 धान उठान कार्य सहित 12 लाख 01 हजार 574 एमटी धान उठान कार्य पूरा कर लिया है।


SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...