पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने लिया सूर्य ग्रहण मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा - Discovery Times

Breaking

पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने लिया सूर्य ग्रहण मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

 

कुरुक्षेत्रसूर्य ग्रहण मेले को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आये व जिला पुलिस के करीब 05 हजार महिला एवं पुलिस जवानों को सुरक्षा डयूटियों पर तैनात किया गया है। मेले के दौरान सुरक्षा डयूटियां दिन व रात की शिफ्टों में तैनात रहेंगी। मेला में सीसीटीवी की नजर से सभी आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी । सूर्य ग्रहण मेले में भीड़ पर नियंत्रण रखने और सुरक्षा मुहैया करवाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने पर पुलिस का फोकस रहेगा। इसलिए मेला क्षेत्र को 20 सैक्टरों में बांटा गया है। इन सुरक्षा डयूटियों की जांच करने पश्चाचात पुलिस महानिदेशक हरियाणा पीके अग्रवाल ने संबोधित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतू जरुरी दिशा निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि धर्मनगरी में सूर्य ग्रहण मेले में डयूटी करना पूण्य का काम है, आओ हम सब अपने कर्तव्य का निर्वहन करके पूण्य के भागीदार बनें। पुलिस मार्गदर्शक का कार्य करती है इसलिए मेले के दौरान जिला में आने वाले पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करें तथा पुलिस विभाग की छवि को ओर बेहतर बनाने का प्रयास करें। सूर्य ग्रहण मेले को सफल व सुरक्षित सम्पन्न करवाना हम सबकी जिम्मेवारी है इसलिए कर्तव्य पालन में कोई कोताही न बरतें । सूर्य ग्रहण  मेला हमारी आस्था और विश्वास का प्रतीक है । पुलिस का लोगों की आस्था और विश्वास को बनाए रखना प्रथम कर्त्वय है और इसके लिए पुलिस समर्थ भी है। सभी अच्छी डयूटी करें तथा आप सभी को जिला पुलिस द्वारा हर प्रकार की बेहतर सुविधा दी जांएगी । ये बातें पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी के अग्रवाल ने सूर्य ग्रहण मेले में विभिन्न जिलों से डयूटी के लिए आये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहीं।

ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले मेले की सुरक्षा डयुटियों का निरीक्षक करने के पश्चात पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी के अग्रवाल ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर प्रतिदिन होने वाली सांयकालीन आरती में भी शामिल हुए ।


पुलिस करती है मार्गदर्शक का कार्य, आमजन को करें सहयोग- डीजीपी

पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने लिया मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ।

सुरक्षा डयूटियों का निरीक्षण करने के पश्चात ब्रह्मसरोवर पर सांयकालीन आरती में हुए शामिल।

ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर लगने वाले मेले को लेकर पुलिस प्रशासन सजग ।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि जिला में 25 अक्तूबर 2022 को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर लगने वाले सूर्यग्रहण मेले को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है । मेला स्थल पर व नाकों पर करीब 5 हजार पुलिसकर्मियों सहित होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है । सूर्य ग्रहण मेले के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने कमान संभाल ली है । 25 अक्टूबर 2022 को ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के मेला स्थल पर पहुंचने की सम्भावना है। जिसको मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस द्वारा आमजन व आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गो पर नाके लगाये गये हैं जो यातायात व्यवस्था को संभालेंगे ।

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सभागार में अधिकारियों को दिये जरुरी दिशा-निर्देश

            सूर्य ग्रहण मेले को सफल व सुरक्षित सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है । मेला स्थल को 20 सैक्टरों में बांटा गया है । जिन सैक्टरों में सैंकडों पुलिसकर्मियों को सुरक्षा डयूटियों पर तैनात किया गया है । मेला स्थल पर लगी डयूटियों को जाजया लेनेके पश्चात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला रेंज श्रीकांत जाधव ने पुलिस विभाग की ओर सैक्टर डयूटियों के प्रभारी सभी राजपत्रित अधिकारियों को व डयूटी मैजिस्टैट लगे सभी अधिकारियों को संबोधित किया । उन्होंने सभी अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये ।

            इस बैठक में जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा ने संबोधित करते हुए सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों के बारे में चर्चा की । उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर आने वाले किसी भी दिव्यांग को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी । मेले में आने वाले दिव्यागों की ट्राई-साईकिल को भी किसी नाके पर नहीं रोका जाएगा ।

मीडिया के लिए थीम पार्क में बनाई जाएगी पार्किंग

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरियां ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले के लिए मीडिया की पार्किंग थीम पार्क में बनाई जाएगी। यहां से केडीबी कार्यालय में बनने वाले मीडिया सेंटर तक आवागमन के लिए निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी। इस मेले में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक पूरा प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के अनुसार ट्रैफिक प्रबंधन का कार्य किया जाएगा।

            इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला रेंज  श्रीकांत जाधवजिला उपायुक्त शांतनु शर्मा, एडीसी अखिल पिलानी, पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भौरिया, एएसपी कर्ण गोयलनगराधीश चंद्रकांत कटारियाडीएसपी मुख्यालय सुभाष चंद्रडीएसपी ट्रैफिक डा.शीतल सिंह धारीवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...