कुरुक्षेत्र : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक करके के लिए अक्टूबर माह को साईबर जागरुकता माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है । “साईबर जागरुकता माह” के तहत 23वें दिन जिला यातायात पुलिस कोर्डिनेटर उप निरीक्षक रोशन लाल ने आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुकता संदेश दिया । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी ।
जानकारी देते हुए सहायक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेशानुसार “साईबर जागरुकता माह” के तहत साईबर जागरुकता अभियान चलाया जा रहे हैं। पुलिस टीमों द्वारा स्कूलों तथा कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जाकर साईबर अपराधों के प्रति व यातायात नियमों की पालना करने के लिए विधार्थियो को जागरुक किया जा रहा है। साईबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं।
जिला के भिन्न-भिन्न स्थानों पर साईबर अपराधों के प्रति जागरुकता अभियान चलाकर जागरुक किया गया ।
· जिला यातायात पुलिस कोर्डिनेटर उप निरीक्षक रोशन लाल ने अलग-अलग स्थानों पर साईबर जागरुकता माह के तहत आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक किया ।
ठगी होने पर हैल्पलाईन नंबर 1930 पर काल करें- साईबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत भारत सरकार द्वारा जारी साईबर क्राइम हैल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया की साईबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साईबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https//www.cybercrime.gov.in पर या नजदीकी थाना/चौंकी में शिकाय़त दर्ज करवा सकते हैं। 1930 पर तुरन्त शिकायत करनें पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है ।