कुरुक्षेत्र 9 मई, (डिस्कवरी टाइम्स ): विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगर परिषद थानेसर द्वारा शहरी स्थानीय निकाय के सहयोग से प्रॉपर्टी धारकों की मांग के अनुसार सुधारों का समाधान करने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे-मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस मेगा कैंप का आयोजन 9 मई से 24 मई 2022 तक किया जाएगा। कैंप के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए कैंप में उपस्थित कमेटी कार्यालय के अधिकारी अथवा सर्वे कपंनी के प्रतिनिधि को शिकायत कर सकते है।
प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे-मेगा कैंप का आयोजन होगा 24 मई तक, शिविर के दौरान 5 मिनट से भी कम समय में दर्ज किया जाएगा आवेदन
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में नवीनतम प्रॉपर्टी सर्वे में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए विकल्प प्रदान किए गए है, जिनमें आनलाइन माध्यम से पीएमएस हरियाणा पोर्ट पर घर बैठे ही अपनी प्रॉपर्टी सूचना को सही करवा सकते है। इसके साथ-साथ आफलाइन माध्यम से नगर निगम कार्यालय में मेगा शिविर का आयोजन करके शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। इसी के तहत नगर परिषद में 24 मई 2022 तक प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे-मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा शिविर में आवेदन को 5 मिनट से भी कम समय में दर्ज कर लिया जाएगा और साक्ष्य दस्तावेजों के आधार पर आगामी 5 दिनों में इसका निस्तारण कर दिया जाएगा, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना भी दी जाएगी। इसलिए शहर के सभी नागरिक इस मेगा शिविर का फायदा उठाए और अपनी प्रॉपर्टी की त्रुटियों को दूर करवाएं।