कुरुक्षेत्र 30 मई (अनिल धीमान ) : जिला पुलिस द्वारा सिलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की गई । पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार सिलिंग प्लान के तहत नाकाबन्दी के आदेश पारित किये गये थे । पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार जिला पुलिस कुरूक्षेत्र द्वारा सिलिंग प्लान के तहत 38 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच की गई।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, डॉ० अंशु सिंगला ने बताया कि जिला कुरूक्षेत्र में गीता द्वार पीपली से लेकर थर्ड गेट, मोहन नगर चौंक, नया बस अडडा, लक्की स्वीट हाउस, अंबेडकर चौंक, मीरी-पीरी चौंक, उमरी चौंक, आयुर्वेदिक कॉलेज, देवी लाल चौंक, पेहवा चौंक पेहवा, झांसा, बाबैन, लाडवा, शाहबाद आदि मिला कर कुल 38 स्थानों पर नाके लगाये गये व 550 पुलिस कर्मियों को नाका डयूटी व नाकाबंदी के दौरान 103 वाहन सड़कों पर रहे । पुलिस कर्मियों को पैदल गस्त, व करीब 27 चैकिंग पार्टियों को लगाया गया था। इन चैकिंग पार्टियों द्वारा टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन व भारी वाहनों की जांच की गई है ।