जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में किया दो को गिरफ्तार। दिनांक 23 मई 2022 को थाना शाहबाद पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार, संदीप कुमार, हवलदार गुरमेल सिंह, राजेश कुमार व एसपीओ मदन लाल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मनीष कुमार पुत्र चमन लाल वासी माजरी मौहल्ला थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र को जगह सरेआम आदेश हस्पताल के पास सट्टा खाईवाली करने के आरोप में काबू किया। आरोपी के कब्जे से 2000 रुपये बरामद किये। आरोपी के विरुद्ध थाना शाहबाद में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसको बाद में जमानत पर रिहा किया गया ।
एक अन्य मामले में दिनांक 23 मई 2022 को थाना शाहबाद पुलिस के सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, सुशील कुमार, हवलदार गुरमेल सिंह, राजेश कुमार व एसपीओ मदन लाल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रवीन कुमार पुत्र फूल सिंह वासी पाडलू थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र को जगह सरेआम जगीर विहार शाहबाद के पास सट्टा खाईवाली करने के आरोप में काबू किया। आरोपी के कब्जे से 900 रुपये बरामद किये। आरोपी के विरुद्ध थाना शाहबाद में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसको बाद में जमानत पर रिहा किया गया ।
भगौडा अपराधी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने भगौडे अपराधी को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला के आदेशानुसार भगौडे अपराधियों की धर-पकड तेज करते हुए भगौडे पकड़ो प्रकोष्ठ ने भगौडे आरोपी मंदीप सिंह उर्फ़ पट्टू पुत्र बघेल सिंह वासी चम्मुकलां थाना ईस्माइलाबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मंदीप सिंह उर्फ़ पट्टू पुत्र बघेल सिंह वासी चम्मुकलां थाना ईस्माइलाबाद जिला कुरुक्षेत्र को थाना ईस्माइलाबाद के अन्तर्गत वर्ष 2016 में दर्ज चोरी के मामले में श्री अमितेंद्र सिंह, जेएमआईसी पेहवा की अदालत से दिनांक 17 फ़रवरी 2021 को भगौडा अपराधी घोषित कर दिया गया था । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही थी। दिनांक 23 मई 2022 को भगौडे पकड़ो प्रकोष्ठ के उप निरीक्षक सुरजीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक दलबीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक महाबीर सिंह व हवलदार शीशपाल की टीम ने भगौडे आरोपी मंदीप सिंह उर्फ़ पट्टू पुत्र बघेल सिंह वासी चम्मुकलां थाना ईस्माइलाबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत में पेश किया गया । जिसको अदालत के आदेश से कारागार भेजा गया ।