पुरुषोत्तमपुरा बाग में 27 मई को खेलो इंडिया राहगिरी में पहुंचेंगी खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मशाल:मुकुल - Discovery Times

Breaking


पुरुषोत्तमपुरा बाग में 27 मई को खेलो इंडिया राहगिरी में पहुंचेंगी खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मशाल:मुकुल

 

डिस्कवरी टाइम्स (अनिल धीमान ,कुरुक्षेत्र):उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 को सफल बनाने के लिए इन खेलों से पहले हर जिले में खेलो इंडिया राहगिरी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत कुुरुक्षेत्र में 27 मई को पुरुषोतमपुरा बाग में खेलो इंडिया राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय खिलाडिय़ों के द्वारा गतका, जिम्नास्टिक, योगा, स्केटिंग हॉकी, फेनसिंग, जूडो, रस्सा-कस्सी आदि खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त मुकुल कुमार देर सायं लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने खेलो इंडिया राहगिरी कार्यक्रम के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, हरियाणा कला परिषद, सूचना, जनसंपर्क विभाग, नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों को अपने विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी करने की जिम्मेवारी सौंपते हुए कहा कि राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन 27 मई को सायं 6 बजे से लेकर 8 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सबसे पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 को बढ़ावा देने के लिए राहगिरी रिले कार्यक्रमों के एक भाग के रूप में धाकड़ ऑन व्हील्स यानी एक वाहन, जिस पर मशाल व शुभंकर लगा होगा, का भव्य स्वागत किया जाएगा।

आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होंगी खेलो इंडिया गेम्स, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी भी जनता को प्रेरित करने के लिए बनेंगे इन कार्यक्रमों का हिस्सा, कुरुक्षेत्र पुरुषोत्तमपुरा बाग में 27 मई को होगा राहगिरी कार्यक्रम, उपायुक्त ने तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक


उन्होंने कहा कि इन राहगिरी रिले कार्यक्रमों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन करने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा ताकि नागरिक इन खिलाड़ियों से प्रेरित हो सकें। यह खेल आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 हरियाणा के लिए एक बड़ा खेल आयोजन है, इसलिए नागरिकों विशेष रूप से युवाओं के बीच इन राहगिरी रिले कार्यक्रमों के माध्यम से जबरदस्त उत्साह पैदा किया जाना चाहिए। खेलो इंडिया गेम्स-2021 में खेले जाने वाले गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन  जैसे पांच पारंपरिक खेलों में से कम से कम एक खेल का आयोजन होगा। खेलो इंडिया गेम्स-2021 की उमंग व उत्साह अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर स्कूली बच्चों तक पहुंचे, इसके लिए सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधियों के माध्यम से प्रदेशभर में व्यापक  प्रचार- प्रसार किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन राज्य सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक, एसडीएम कपिल शर्मा, डीएमसी ममता शर्मा, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया, डीएसपी रमेश गुलिया, डीडीपीओ प्रताप सिंह, डीईओ अरुण आश्री, डीएसओ रामनिवास सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 


SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...