अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध असला रखने के आरोप में एक गिरफ्तार । - Discovery Times

Breaking


अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध असला रखने के आरोप में एक गिरफ्तार ।

 

कुरुक्षेत्र (डिस्कवरी टाइम्स ): जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया अवैध असला रखने के आरोप में एक को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध असला रखने के आरोप में रवि कुमार पुत्र शेखर वासी वार्ड न. 5 लाडवा को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 01 देसी कट्टा व 01 जिन्दा रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

            जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 22 मई 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में हवलदार ललित कुमार, लखन सिंह, प्रदीप कुमार, छतरपाल, सि-1 महेश कुमार व गाडी चालक हवलदार कश्मीर सिंह की टीम अपराध तलाश के संबंध में अम्बेडकर चौक इन्द्री रोड़ लाडवा पर मौजूद थी । हवलदार ललित कुमार को गुप्त सूचना मिली कि लाडवा कस्बे का रहने वाला नौजवान लड़का जिसका नाम रवि है इस समय अनाजमण्डी लाडवा में दुकान नम्बर 31-ए के सामने एक पीपल के पेड़ के नीचे खड़ा है और उसके पास एक देशी कट्टा है । अगर तुरन्त रेड की जाए तो रवि को देशी कट्टे सहित काबू किया जा सकता है । सूचना बारे हवलदार ललित कुमार ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर अनाजमण्डी लाडवा में रेड की । पुलिस टीम ने अनाजमण्डी लाडवा में दुकान न0 31-ए के सामने पीपल के पेड़ के नीचे एक लड़का खड़ा दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछा । जिसने अपना नाम रवि कुमार पुत्र शेखर वासी वार्ड न. 5 लाडवा बताया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 देसी कट्टा व 01 जिन्दा रौंद बरामद हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना लाडवा में असला अधिनिय़म के तहत मामला दर्ज करके आरोपी रवि कुमार पुत्र शेखर वासी वार्ड न. 5 लाडवा को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।


SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...