कुरुक्षेत्र 18 जनवरी 2022 ( मंजुला ) :नगराधीश चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि शहर में नगर परिषद की तरफ से जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरा बनाए गए है। इन रैन बसेरा में 100 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। शहर के सभी रैन बसेरों में ठंड से बचने के पुख्ता इंतजाम किए गए है। किसी भी को इस ठंड के सीजन में सडक़ों पर नहीं सोने दिया जाएगा
सीटीएम चंद्रकांत कटारिया ने शहर के रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों में मिल रही सुविधाओं को जांचा, नप अधिकारियों को दिए रात्रि के समय लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने के आदेश, सडक़ों पर ठंड में नहीं सोएगा कोई भी व्यक्ति
नगराधीश चंद्रकांत कटारिया ने सोमवार को उपायुक्त मुकुल कुमार के निर्देशानुसार शहर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया और वहां पर उपलब्ध सुविधाओं को भी जांचा। सीटीएम ने सबसे पहले थीम पार्क के रैन बसेरा को चैक किया। इसके उपरांत सन्निहित सरोवर, रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, ब्रह्मसरोवर हनुमान मंदिर के पास स्थित रैन बसेरों को चेक किया। उन्होंने नप अधिकारियों को आदेश दिए कि सभी रैन बसेरों में रजाई, गद्दे की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए और सभी में लाइट की व्यवस्था को भी पूर्णत: सुनिश्चित किया जाए। इस शहर में कोई भी व्यक्ति ठंड के सीजन में सडक़ों पर नहीं सोना चाहिए, सभी को इन रैन बसेरों तक पहुंचने का आग्रह किया जाए और पुलिस भी रात्रि के समय गश्त करेगी और सडक़ पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।
उन्होंने कहा इस समय सर्दी का मौसम चल रहा है और ठंड में जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है या फिर कोई व्यक्ति बाहर किसी दूसरे प्रदेश या जिल से आता है और रात्री में उसे यहां ठहराव करना पड़ जाता है तो वह इन रैन बसेरों में आकर रह सकता है। इन रैन बसेरों में नप की तरफ से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इनमें बेघर लोगों के लिए रजाईयां, कंबल, गदृदे के अलावा महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की भी बेहतर व्यवस्था है। इन रैन बसेरों पर कर्मचारी की नियमित रुप से डयूटी भी लगाई गई है, जोकि यहां सफाई व्यवस्था को भी मेनेज करेगा। उन्होंने इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर खुले में सो रहे लोगों को रैन बसेरों में जाने का आग्रह किया और कंबलों का भी वितरण किया। इस मौके पर नप अधिकारी केएल बठला सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।