कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । एन्टी नारकोटिक सैल ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में संजीव कुमार उर्फ सजुं पुत्र सोरान सिंह वासी कतलाडी थाना शाहबाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 14 जनवरी 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, उप निरीक्षक जगपाल, हवलदार आजाद सिंह, एसपीओ नसीब सिंह व गाडी चालक प्रवीन कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में मोहनपुर थाना शाहबाद मौजूद थी कि सहायक उप निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि संजीव कुमार उर्फ सजुं पुत्र सोरान सिंह वासी कतलाडी थाना शाहबाद चूरापोस्त बेचने का काम करता है। वह आज भी चूरापोस्त बेचने के लिये अपनी मोटरसाईकिल न. HR78B-0769 पर कतलाडी से शाहबाद आयेगा । अगर नाकाबन्दी करके चैकिंग की जाए तो सजींव कुमार उर्फ सजुं को चूरापोस्त सहित काबू किया जा सकता है। सूचना बारे सहायक उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर कतलाडी के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी। मौका पर उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद श्री आत्मा राम को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को मोटरसाईकिल न. HR78B-0769 पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संजीव कुमार उर्फ सजुं पुत्र सोरान सिंह वासी कतलाडी थाना शाहबाद बताया । जिसकी उप पुलिस अधीक्षक के सामने तलाशी लेने पर उसकी मोटरसाईकिल पर रखे एक कट्टे से चूरापोस्त बरामद हुई । जिसका वजन करने पर चूरापोस्त का वजन 05 किलोग्राम चूरापोस्त हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना शाहबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी संजीव कुमार उर्फ सजुं पुत्र सोरान सिंह वासी कतलाडी थाना शाहबाद को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।