कुरुक्षेत्र 19 जनवरी2022 ( मंजुला ) :उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि थानेसर, शाहबाद, लाडवा व पिहोवा उपमंडल में 93322 लोगों को कोरोना बचाव की द्वितीय डोज लगाई जानी है। इन लोगों को वैक्सीनेट करने की तिथि डयू हो गई है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द लोगों को कोरोना बचाव की दूसरी डोज लगाने का काम करे ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। इतना ही नहीं चारों उपमंडल के एसडीएम को इस विषय में जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए है। सभी एसडीएम लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर कुरुक्षेत्र को 100 फीसदी वैक्सीनेशन की श्रेणी में शामिल करने का प्रयास करे।
थानेसर, शाहबाद, लाडवा व पिहोवा के एसडीएम जल्द देंगे रिपोर्ट, कुरुक्षेत्र में अब तक 12 लाख 80 हजार 147 कोरोना बचाव की डोज देने का कार्य पूरा
उपायुक्त मुकुल कुमार ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि थानेसर सब डिवीजन में 36841 लोगों की कोरोना बचाव की दूसरी डोज की तिथि डयू हो गई है, इसमें यूपीएचसी कृष्णा नगर गामड़ी के अंतर्गत 4441, पीएचसी धुराला के अंतर्गत 4267, सीएचसी मथाना के अंतर्गत 4246, पीएचसी खानपुर कोलियां के अंतर्गत 4158, सीएचसी बारना के अंतर्गत 4146, यूपीएचसी मोहन नगर के अंतर्गत 3842, एलएनजेपी के अंतर्गत 3513, पीएचसी पिपली के अंतर्गत 2525, पॉली क्लीनिक सेक्टर-4 के अंतर्गत 2161, पीएचसी किरमच के अंतर्गत 2017 व पीएचसी अमीन के अंतर्गत 1525 लोगों की डोज डयू है। उन्होंने बताया कि शाहबाद सब डिवीजन के स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी शाहबाद में 4646, पीएचसी कलसाना में 2785, पीएचसी डींग 2680 सहित कुल 10071 लोगों की दूसरी डोज की तारीख आ चुकी है। इसी तरह उपमंडल लाडवा के स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी लाडवा में 8570, बाबैन में 4739, टाटका में 1536 व गुढा में 662 सहित कुल 15507 लोगों की दूसरी डोज डयू हो चुकी है।
उपायुक्त ने कहा कि पिहोवा उपमंडल के स्वास्थ्य केन्द्र पिहोवा में 12277, झांसा में 4161, रामगढ़ रोड में 3576, ठसका मीराजीं में 3386, स्याणा सैयदां में 3247, ठोल में 2204 व इस्माईलाबाद में 2052 सहित 30902 लोगों की द्वितीय डोज डयू हो चुकी है। इस जिले में कुल 12 लाख 80 हजार 147 कोरोना रोधी खुराक दी जा चुकी है। इसमें 7 लाख 34 हजार 601 प्रथम डोज, 5 लाख 43 हजार 561 द्वितीय डोज, 1685 को प्रिकॉशन डोज का आंकड़ा शामिल है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अपनी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज को जल्द से जल्द लगवाएं, इस डोज को लेने के बाद ही व्यक्ति अपने आपको कोरोना महामारी से सुरक्षित रख सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार अधिक से अधिक शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीनेट करने कार्य कर रहे है। इस कार्य में आमजन को भी अपना सहयोग देना चाहिए।