कुरुक्षेत्र 24 जनवरी 2022 ( मंजुला ) :गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए लगातार रिहर्सल की जा रही है। जिलास्तरीय 73वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पिपली पुलिस लाइन प्रांगण में किया जाएगा। इतना ही नहीं बरसात होने की स्थिति में थानेसर अनाज मंडी के प्रांगण को रिजर्व रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रुप में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल शिरकत करेंगे और राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम को भव्य और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए पुलिस के जवानों द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारियों की जा रही है। इस कार्यक्रम की अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल सोमवार को थानेसर अनाज मंडी में की जाएगी।
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का अभ्यास जारी, हरियाणा के शिक्षा मंऋी कंवर पाल करेंगे 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वजारोहण, आज होगी फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल
रविवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर नरेन्द्र पाल मलिक, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया, एएसपी कर्ण गोयल, नगर परिषद के अधिकारी केएल बठला सहित अन्य अधिकारियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर थानेसर अनाज मंडी का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को फाईनल रिहर्सल के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार और धूम-धाम से मनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। परेड सहित अन्य कार्यक्रमों की रिहर्सल की जा रही है और 24 जनवरी को फूल डै्रस में फाईनल रिहर्सल की जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। इस वर्ष कोविड के नए ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कार्यक्रम को कोविड के नियमों की पालना करते हुए आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ऐसे भी व्यक्ति को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी जिसने कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज का अपना कोर्स पूरा ना कर लिया हो।