कुरुक्षेत्र 5 जनवरी 2022 ( मंजुला ) :उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए नए निर्देशों की अनुपालना जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए। कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन के फैलाव को रोकने के लिए कोरोना की दोनों डोज नहीं लगवाने वाले लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा और उनके चालान भी काटे जाएंगे।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि मास्क का उपयोग करने के साथ ही एक दूसरे उसे उचित शारीरिक दूरी व वैक्सीनेशन की दोनों डोज अत्यंत आवश्यक है यदि कोई भी व्यक्ति अथवा संस्थान कोविड उपयुक्त व्यवहार कुशलता का परिचय नहीं देता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है वे निर्धारित समयावधि पूरे होने के साथ ही तुरंत प्रभाव से दूसरी डोज लगवा लें। अन्यथा ऐसे लोगों को बिना दोनों डोज लिए पब्लिक प्लेस पर एंट्री नहीं मिलेगी। जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए जिलेभर में कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित कर रहा है और सरकार की ओर से निर्धारित नियमों की पालना करवाने में पूरी तरह सक्रिय
नियमों की उल्लंघना करने वालों का चालान कर लगाए जुर्माना, आमजन भी नियमों की पालना व वैक्सीनेशन करवाकर करे प्रशासन का सहयोग
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व फैलने को रोकने के लिए सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवानी सुनिश्चित की जाए। सभी के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला में नो मास्क-नो सर्विस, नो वैक्सीनेशन-नो इंट्री के नियम को सख्ती से लागू करवाया जाए। सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, संस्थानों, प्रतिष्ठानों मेंं कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लेने वालों को ही एंट्री मिलेगी। सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें जिस अधिकारी व कर्मचारी व नागरिक ने दोनों टीके लगवाए हुए है, उन्हीं की ही कार्यालयों मेंं एंट्री होगी। बिना टीका लगवाए कार्यालय में एंट्री न हो इसके लिए संबंधित विभागाध्यक्ष मॉनिटरिंग करें। प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग के लिए टीमें भी तैयार की गई हैं जो निरंतर मॉनिटरिंग करेंगी। कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। दोनों टीके लगवाएं, घर से बाहर फेस मास्क पहनकर ही निकलें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों मेंं जाने से बचें। कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना करें।