कुरुक्षेत्र 25 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र के सेक्टर-17 स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार को भाजपा थानेसर मंडल की बैठक में कुरुक्षेत्र जिला महामंत्री सुशील राणा जी व सूनील चौधरी जी ने शक्ति केंद्रों के पालकों व प्रमुखों की बैठक लेते हुए, जिसमें बूथ केंद्र की समीक्षा की गई और बैठक में बूथों को मजबूत करने पर जोर दिया गया, सभी शक्ति केंद्रों के पालकों व प्रमुखों से अपने-अपने बूथो के बारे में जानकारी ली , बैठक में मंडल प्रभारी सुरेन्द्र इशाकपुर जी, जिला सचिव रेणू खुन्गर जी व अजय गोयल जी , भाजपा थानेसर मण्ड़ल के अध्यक्ष हरीश अरोड़ा जी, थानेसर मंडल के महामंत्री विवेक रावत जी , थानेसर मंडल उपाध्यक्ष वेद प्रजापत जी व संजीव भारद्वाज जी, मंडल सचिव राज कुमार बाजवा जी, मंडल मीडिया प्रमुख अनिल धीमान् शक्ति केंद्रों के पालकों व प्रमुखों में गौरव भट्ट जी , फतेह चंद गान्धी जी, शाम जुनेजा जी और अन्य थानेसर मंडल के पदाधिकारी व सम्मानीत बूथ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।