कुरुक्षेत्र 25 जुलाई,अनिल धीमान : जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में दूसरे दिन लगातार किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव नहीं आई है। पिछले करीब 1 माह से कई बार कुरुक्षेत्र में कोविड मरीजों का आंकड़ा शून्य रहा है जो कुरुक्षेत्र जिलावासियों के सहयोग से ही सम्भव हो सका है।
सीएमओ डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि अभी तक लिए गए 438505 में से 415868 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। अब तक 21723 मरीज कोरोना को मात दे चुके है। इस जिले में पाजिटिव केसों की रिकवरी में लगातार सुधार हो रहा है। इस जिले का रिकवरी रेट 98.34 पर पहुंच गया है और सैम्पल पॉजिटीव रेट घटकर 5.04 पर पहुंच गया है। इस प्रकार अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या सिर्फ 11 है और अब तक 4 लाख 15 हजार 868 लोगों की कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरटीपीसीआर और रेपिड एंटिजन के कुल 629 सैम्पल लिए गए है, जिनमें आरटीपीसीआर के 510 व रेपिड एंटिजन के 119 सैम्पल शामिल है। रविवार को किसी भी मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है और अब तक 22089 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। कुरुक्षेत्र में कोरोना का ग्राफ काफी नीचे पहुंच गया है। अब तक 21723 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। अब तक कोरोना पाजिटिव 355 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 11 एक्टीव केस है। इस समय 5 लोग घर में आईसोलेट है और 6 मरीज अलग-अलग अस्पतालों मेंं दाखिल है।