कुरुक्षेत्र 25 जुलाई,अनिल धीमान : डोनर्स फाउंडेशन को जिला स्तरीय वन महोत्सव समारोह में पौधारोपण में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह तथा सांसद नायब सिंह सैनी ने डोनर्स फाउंडेशन की चेयरमैन डा. वीणा गुप्ता को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष रजनीश गुप्ता को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि डोनर्स फाउंडेशन ने पिछले कुछ सालों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण कर शहर वासियों को प्रेरित किया है। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि डोनर्स फाउंडेशन संस्था ने 100 से ज्यादा भीख मांगने वाले बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित कर बच्चों को नई दिशा दिखाने का काम किया है, जो हर मायने में सराहनीय है। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने भी डोनर्स फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। संरक्षक रजनीश गुप्ता ने बताया कि डोनर्स फाउंडेशन संस्था विभिन्न माध्यमों से जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रही है। इस मौके पर विधायक सुभाष सुधा, डीएफओ रविंद्र धनखड़, रेंज ऑफिसर शमशेर सिंह, साथी एनजीओ संस्था शाहबाद से नीरज गुप्ता व सुयश गुप्ता आदि मौजूद थे।