कुरुक्षेत्र 31 जुलाई एंटी क्रप्शन एंड क्राईम प्रिवेंसशन ऑर्गेनाइजेशन कुरुक्षेत्र ( हरियाणा ) स्वयं सेवी संस्था द्वारा लोकनायक जय प्रकाश हस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारम्भ वार्ड न. 20, से मनिन्दर सिंह पार्षद ने किया। शिविर में सभी रक्तदाताओं ने कोरोना बचाव के लिए सरकार के सभी निर्देशों की पालना करते हए उचित दुरी मास्क हैं जरुरी का विशेष ध्यान रखा।
मुख्यअतिथि मनिन्दर सिंह पार्षद ने स्वयं सेवी संस्था के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र व समस्त कार्यकारिणी द्वारा किए जाने वाले समाजसेवी कार्यों की सराहना की और कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता, हम सभी को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस शिविर में 22 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
संस्था अध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने मुख्यातिथि व सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच हो, वजऩ 45 किलोग्राम या अधिक हो तथा हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर हो, वह रक्तदान कर सकता है। डॉक्टर्स के अनुसार रक्तदान से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है।
इस अवसर पर रामकुमार बिबियान, जि़ले सिंह सिंहमार, प्राध्यापक राजेन्द्र कुमार, सुन्दर सिंह, प्रवीन कुमार निरीक्षक, रामेश्वर मलान, प्रदीप मलान, मंजीत सिंह, मोनू मलिक, जीतू डांगी, ईश्वर सिंह, विक्रान्त, डॉ. विनोद कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।