कुरुक्षेत्र 6 मई:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरक्षेत्र द्वारा डीएलएसए के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी की अध्यक्षता में एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में नेत्रदान एक वरदान विषय पर चर्चा की गई। इस वेबीनार में रैडक्रास सोसायटी कुरुक्षेत्र के सहायक सचिव रमेश कुमार ने रिसार्स पर्सन की भूमिका अदा की है। इस वेबीनार में पैनल के अधिवक्ताओं और पैरा लीगल वालिंयटर ने भाग लिया। इस वेबीनार में आखों का दान करने बारे विस्तार से चर्चा की गई और सभी को नेत्रदान करने के लिए की जाने वाली कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। नेत्रदान एक महादान है और नेत्रदान करने से नेत्र विहीन व्यक्ति दोबारा से इस दुनिया को देख सकता है।