कुरुक्षेत्र: जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । दिनाकं 28 अप्रैल 2021 को एन्टी नारकोटिक सैल ने नशीला पदार्थ तस्करी करने के आरोप में परविन्द्र सिंह उर्फ पिन्दर पुत्र रेशम सिंह वासी खेडी मान सिंह जिला करनाल को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 01 किलोग्राम अफीम बरामद की थी। आरोपी को माननीय अदालत के आदेश से 07 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस टीम ने दिनांक 01 मई 2020 को आरोपी परविन्द्र की पहचान पर नशीला पदार्थ सप्लायर किशन गिरी पुत्र कचरु गिरी वासी एलसी थाना दालौदा जिला मन्सोर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 28 अप्रैल 2021 को एन्टी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक जसवन्त सिंह, हवलदार सतीश कुमार, कुलदीप सिंह, सिपाही जितेन्द्र कुमार व हवलदार बलदेव सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में त्यौडा थेह जी.टी. रोड शाहबाद के सामने मौजुद थी कि सहायक उप निरीक्षक को गुप्त सुचना मिली कि परविन्द्र सिह उर्फ पिन्दर पुत्र रेशम सिह वासी खेडी मान सिह जिला करनाल काफी समय से राजस्थान-मध्यप्रदेश से सस्ते रेट मे अफीम खरीद कर हरियाणा मे अपने आस पास के एरिया मे अफीम बेचने का काम करता है। वह आज भी अफीम बेचने के लिये रतनगढ पुल के नीचे आएगा। अगर नाकाबन्दी की जाए तो उसको अफीम सहित काबु किया जा सकता है। जिस सुचना बारे सभी साथी कर्मचारियों को बता कर त्यौडा थेह जी.टी. रोड शाहबाद के नजदीक नाकाबंदी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । मौके पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नरेन्द्र सिंह को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोक कर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के सामने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अफीम बरामद हुई। जिसका वजन करने पर अफीम का वजन 01 किलोग्राम हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना शाहबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मौके पर दुसरे अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार को बुलाया गया। सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार ने आरोपी परविन्द्र सिंह उर्फ पिन्दर पुत्र रेशम सिंह वासी खेडी मान सिंह जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 07 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। एन्टी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, हवलदार कुलदीप व बलदेव सिंह की टीम ने दिनांक 01 मई 2020 को आरोपी परविन्द्र की पहचान पर नशीला पदार्थ सप्लायर किशन गिरी पुत्र कचरु गिरी वासी एलसी थाना दालौदा जिला मन्सोर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार करके दिनांक 02 मई 2021 को माननीय अदालत मन्सोर में पेश करके 02 दिन के राहदारी रिमांड पर लिया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी के कब्जे से 01 मोबाईल फोन तथा नकदी बरामद की। जिसको दिनांक 05 मई 2021 को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।