कुरुक्षेत्र : आज 21 मई 2021 को गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी के स्टाफ और स्टूडेंट ने एंटी टेररिज्म डे पर ऑन लाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से शपथ ली।
हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशिलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे, हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और वहीं घातकरी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैँ ।
इस संदर्भ में प्रधानाचार्य श्री कँवल सचदेवा ने बताया कि कोविद 19 मद्देनजर यह शपथ कार्यक्रम ऑनलाइन ही रखा गया । कॉलेज के प्राध्यापक श्री दीपक रोहिल्ला ने स्टूडेंट और स्टाफ को यह शपथ दिलवाई ।
आज के इस कार्यक्रम में धीरज कुमार , अनमोल , चाहत , लविश , हर्ष , सिल्की , दिक्सिता ,परवीन ,लवन्या, आदित्य ,उज्जवल ,वंशिका ,हर्ष ,शुभम ,सुरिंदर ,चाँद कुमार ,गौरव आदि अन्य स्टूडेंट्स ऑनलाइन शामिल थे।