कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार थाना कृष्णा गेट पुलिस ने धोखाधड़ी करके नौकरी लगवाने के आरोप में राहुल कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी चम्मू कला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने दी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की दिनांक 27 नवंबर 2020 को नरसिंह दास पुत्र करतार आराम वासी हरियापुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि बताया कि उसका लड़का राहुल बेरोजगार है वे उसका दामाद राजेश भी बेरोजगार है वह इन दोनों को सरकारी नौकरी लगवाना चाहता था जिनको नौकरी लगवाने के लिए उसने अपने रिश्तेदारों और जान पहचान वालों को बता रखा था वर्ष 2018 में उसके लड़के राहुल ने हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए फार्म भर रखा था तथा उसके दामाद ने डी ग्रुप के लिए अप्लाई कर रखा था वह एक सत्संग में गोहाना जाता था और वहां पर राहुल पुत्र कृष्ण वासी जम्मू कला भी जाता था उनकी आपस में बात हुई तो उसने उसके लड़के वह दामाद को नौकरी लगवाने बारे बात की उसने कहा कि वह आपके बेटे और दामाद को सरकारी नौकरी लगवा देगा और उसको अपनी बातों में फंसा लिया उसकी बहुत पहुंच है और उसने 1700000 रुपए में नौकरी लगवाने की बात की और कहा कि ₹700000 पहले देने होंगे बाकी पैसे नौकरी लगने के बाद दे देना उसने उसकी बातों पर विश्वास करके उसको उसके बेटे वह दामाद के नौकरी लगवाने के लिए ₹699000 अलग-अलग किस्तों में दे दिए लेकिन भर्ती की लिस्ट में उसके दामाद व उसके बेटे राहुल का नाम नहीं आया और उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने कहा कि उसने तो उन पैसों को आगे किसी को दिया है उसके बाद ना तो उसने उसके बेटे व दामाद को नौकरी लगवाया और ना ही उसके पैसे वापस किए जब उसने पैसे देने बारे राहुल से बात की तो वह साफ मना कर गया और गाली गलौज करने लगा और उनको जान से मारने की धमकी दी जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच क्योंकि सुभाष मंडी में भेजी गई I इंचार्ज चौकी सुभाष मंडी, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, सहायक उपनिरीक्षक सतीश कुमार, सुनील कुमार व हवलदार कर्म सिंह की टीम ने मामले में जांच करते हुए दिनांक 30 मई 2021 को आरोपी राहुल पुत्र कृष्ण लाल वासी जम्मू कला को गिरफ्तार कर लिया आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नरसिंह दास से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए थे आरोपी ने अन्य लोगों से भी नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेने की बात स्वीकार की आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा जांच जारी है