यह जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 23 जनवरी 2020 को उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त हुई एक शिकायत में बताया कि अंगुरी देवी पत्नी चरण दास वासी हिंगाखेडी हाल वासी कृष्णा नगर गामडी का दर्राकलां माडल टाउन में एक प्लाट था। जिसकी रजिस्ट्री उसने दिनांक 10 फरवरी 2021 को अपने छोटे लडके राजकुमार के नाम पर ब्लड रिलेशन में ट्रांसफर की थी। दिनांक 17 फरवरी 2021 को जब वह रजिस्ट्री लेने के लिए गये तो उनको तहसील रिकार्ड से पता चला कि इस प्लाट की दिनांक 05 फरवरी 2021 को पहले ही रजिस्ट्री कृष्ण कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी मगरपुर थाना छप्पर जिला यमुनानगर हाल वासी सैक्टर-4 कुरुक्षेत्र के नाम पर है। कृष्ण कुमार रिश्ते में उसका दामाद है। जिसने धोखे से उसके कागजात लेकर उसकी जगह किसी अन्य महिला को खडी करके मोर राम व माला राम नम्बरदार से शिनाख्त करवा कर धोखाधडी से उसके प्लाट की रजिस्ट्री करवा ली है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में फर्जी दस्तावेज पर धोखाधडी से रजिस्ट्री करवाने का मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक गुलजार सिंह को सौंपी गई। चौंकी ईन्चार्ज सैक्टर-7 सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक गुलजार सिंह व हवलदार विजय कुमार की टीम ने मामले की जांच करते हुए दिनांक 04 अप्रैल 2021 को आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी मगरपुर थाना छप्पर जिला यमुनानगर हाल वासी सैक्टर-4 कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से अदालत के आदेश से ---दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।