कुरुक्षेत्र 7 अप्रैल: उपायुक्त एवं प्रधान जिला रैडक्रास शाखा शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार व रैडक्रास सचिव रणदीप सिंह के मार्गदर्शन में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन रैडक्रास भवन कुरुक्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर सचिव रणदीप सिंह द्वारा चालक लाइसेंस हेतु बेसिक सहायता का प्रशिक्षण करने आये विधार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आज कोरोना काल मे हम सब का यही दायित्व है कि हम स्वयं को सामाजिक दूरी रखें, मास्क का प्रयोग करें व बार बार हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं व अन्य नागरिको को भी इन सब के लिए प्रेरित करे ताकि स्वास्थ्य दिवस के उधेश्य को पूरा किया जा सके।
रमेश चौधरी ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमारी दिनचर्या व खानपान सही नही है, कार्य के साथ-साथ हमें अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए, हम प्रतिदिन सैर करे तथा सन्तुलित आहार ले। उन्होंने कहा कि हम सब जब सडक़ पर चलते हैं तो सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करना बहुत जरूरी है नरेश पाल प्राथमिक सहायता प्रवक्ता द्वारा दुर्घटना के समय घायल लोगों को कैसे प्राथमिक सहायता दी जाए विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ कार्यालय में डा. रंजीत सैनी द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह प्रदान की गई। रैडक्रॉस कर्मचारियों द्वारा सेक्टर 13 में आम नागरिकों को मास्क पहनने के जागरूक किया तथा बिना मास्क के 110 लोगो को मास्क भी बांटे गए। एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जिसके पैर के पंजे कट्टे हुए थे को फुट ड्रॉप्स दिए गए, जिससे उस व्यक्ति को चलने में आसानी होगी। इस अवसर पर लिपिक ओमप्रकाश, जोगिंदर सिंह तकनीशियन प्रकाश चंद आदि उपस्थित थे।