कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने टयुबवैल तार चोरी करने के आरोपी में दो को किया गिरफ्तार । अपराध शाखा-2 ने टयुबवैल तार चोरी करने के आरोप में ओमप्रकाश पुत्र धर्मपाल वासी टेंटो पालिया थाना असछौर जिला फतेहपुर युपी हाल ब्रह्मसरोवर व अजय पुत्र पप्पु वासी जुग्गी नजदीक कांच फैक्टरी किर्ती नगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 15 किलो तार व चाकु, पेंचकस व प्लास बरामद किये। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 27 मार्च 2021 को अनिल कुमार पुत्र मन्नु राम वासी बिलौचपुरा थाना पेहवा ने थाना केयुके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके मालिक की गांव रावगढ में जमीन है। वह उसके पास नौकरी करता है। उसके खेत में दो टयुबवैल लगे हुए हैं। दिनांक 26/27 मार्च 2021 की रात को कोई नामपता नामालुम व्यक्ति उसके खेत के टयुबवैलों की तार काट कर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना केयुके में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई ।
एक अन्य मामले में दिनांक 24 मार्च 2021 को माया राम पुत्र विष्णु दत वासी बारना ने थाना केयुके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह खेती बाडी का काम करता है । दिनाकं 23/24 मार्च की रात को अज्ञात चोर उसके खेत से टयुबवैल की तार चोरी करके ले गये। जिसकी शिकायत पर थाना केयुके में मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक जसविन्द्र सिंह को सौंपी गई।
जिसके बाद दोनों मामलो की जांच अपराध अन्वेषण शाखा- 2 को सौंपी गई। अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जयपाल, हवलदार दीपक कुमार, ललित, एसपीओ तरसेम व गाडी चालक हवलदार दिनेश कुमार की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर ओमप्रकाश पुत्र धर्मपाल वासी टेंटो पालिया थाना असछौर जिला फतेहपुर युपी हाल ब्रह्मसरोवर व अजय पुत्र पप्पु वासी जुग्गी नजदीक कांच फैक्टरी किर्ती नगर को ब्रह्मसरोवर से काबु करके गिरफ्तार कर लिया। जिनको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।